Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 3:17 pm IST


बस अड्डे का टनकपुर गेट बना बरसाती पानी का तालाब


रुद्रपुर। जिले में 7.8 एमएम बारिश से ही रुद्रपुर में बृहस्पतिवार को जगह-जगह जलभराव की समस्या रही। बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण रुद्रपुर रोडवेज स्टेेशन के टनकपुर गेट पर लबालब पानी भर गया। कई यात्री ई-रिक्शा में सवार होकर बस अड्डा परिसर से किच्छा बाईपास पर पहुंचे। रुद्रपुर में दोपहर करीब सवा एक बजे से ढाई बजे तक बारिश हुई। बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर में जगह-जगह जलभराव के कारण लोग परेशान रहे। रुद्रपुर के आवास विकास, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, इंदिरा कालोनी, रुद्रपुर रोडवेज कार्यशाला और ट्रांजिट कैंप में जलभराव से लोग परेशान दिखे। नगर निगम की नालियां जगह-जगह चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर उतर आया।