Read in App


• Sun, 23 May 2021 9:15 am IST


टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरे दिन भी थमे रहे पहिये


चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी पहिये थमे रहे। एनएच नहीं खुल पाने से पूरे दिन वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। इससे न केवल लोहाघाट-पिथौरागढ़ की आवाजाही बाधित हुई, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए रामेश्वर जाने वाले लोग भी परेशान रहे।
बाराकोट के पास भारतोली में आए मलबे को तो हटा लिया गया, लेकिन मोकोट और लीसा डिपो के पास बृहस्पतिवार की रात गिरे पहाड़ को भारी मशक्कत के बावजूद नहीं हटाया जा सका है। कोविड कर्फ्यू की वजह से आवाजाही खासी कम हो रही है, लेकिन सड़क बंद होने से दूसरे दिन शनिवार को भी एनएच पर (पिथौरागढ़ से टनकपुर और लोहाघाट से पिथौरागढ़ को) वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। छिटपुट रूप से यहां से गुजरने वाले वाहनों को दन्या-देवीधुरा होते हुए जाना पड़ रहा था। जिसके लिए वाहनों को 30 किमी के सापेक्ष 140 किमी तय करनी पड़ी। सड़क को खोलने के लिए एनएच खंड की टीम शुक्रवार से डटी है। शनिवार दोपहर को भारतोली के पास आए मलबे को तो हटा लिया गया। लेकिन मोकोट और लीसा डिपो के पास गिरे पहाड़ को नहीं हटाया जा सका।