Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Dec 2021 10:26 am IST


मंहगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की कोशिश, वाकआउट


उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को विपक्ष कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया। विपक्ष इस मामले में सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन से वाकआउट कर दिया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सभी कामकाज रोककर महंगाई पर चर्चा की मांग की। पीठ ने इसे कार्यस्थगन की ग्राह्यता पर सुनने की व्यवस्था दी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में विफल रही है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राज्य में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है। उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, गोविंद सिंह कुंजवाल, मनोज रावत ने भी सरकार को घेरा।