Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 3:21 pm IST


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग, हॉटमिक्स में हो रही गड़बड़ी


बेरीनाग: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ठीक करने के आदेश सभी विभागों को दिये थे. एनएच और लोनिवि के जिले में हो रहे कार्यों पर नारजगी जताई थी. सीएम के देहरादून पहुंचते ही आदेशों की अधिकारियों ने खुले आम धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है. इसकी एक बानगी गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग पर देखने को मिल रही है. एनच309 में 19 करोड़ कि लागत से सड़क सुधीकरण कार्य और हाटमिक्स में जमकर अनियमितता बरती जा रही है.सड़क के सुधारीकरण और हॉटमिक्स की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से भी की. जिसके बाद जांच के आदेश अधिकारियों को दिये गये, लेकिन ये जांच भी फाइलों में दबकर रह गयी. गंगोलीहाट के सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य महरा ने बताया पूर्व में मार्ग को ठीक करने को लेकर चक्का जाम और आन्दोलन भी किया था, लेकिन अब निर्माण कार्य की गुणवत्ता और भी खराब हो रही है.