Read in App


• Wed, 20 Sep 2023 12:40 pm IST


23 सितंबर को मनाई जाएगी श्रीराधा अष्टमी, पूरी होंगी भक्तों की मनोकामनाएं


श्रीराधा अष्टमी का पर्व हिंदू धर्म में काफी अहम माना गया है. भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की अष्टमी को श्रीराधा अष्‍टमी मनाई जाती है. इस साल श्रीराधा अष्‍टमी 23 सितंबर को मनाई जाएगी. श्रीराधा अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का व्रत रखा जाता है. श्रीराधा अष्टमी तिथि पर पूरे दिन रवि योग बन रहा है. मान्यता है कि अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.ज्योतिषाचार्य के मुताबिक अष्टमी तिथि 22 सितंबर की दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में श्रीराधा अष्टमी का व्रत उदया तिथि यानी 23 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा. मान्यता है श्रीराधा अष्टमी का व्रत घर में सुख-समृद्धि और पति व बच्चों की लंबी आयु के लिए रखा जाता है. श्रीराधा अष्टमी को राधा जयंती के नाम से भी जाना जाता है. श्रीराधा अष्टमी के दिन राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है.