Read in App


• Sat, 24 Aug 2024 10:32 am IST


गदेरे में बहा स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी , अब तक कोई सुराग नहीं


टिहरी: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं टिहरी में स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी गदेरे में बह गया. कर्मचारी घनसाली विधानसभा के गेंवाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में आई आपदा के बाद दवाइयां बांटकर वापस लौट रहा था और उफनते नाले को पार करते समय बह गया.

गौर हो कि बीते दिन भारी बारिश से घनसाली विधानसभा के तहसील बालगंगा के अंतर्गत आने वाले ग्राम गेंवाली बूढ़ाकेदार में बादल फटने की घटना घटित हुई. आपदा की जानकारी मिलते ही थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्यों में जुट गईं. आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के वार्ड बॉय बृजमोहन (55) तेज बहाव वाले गदेरे को पार करते समय बह गया. वार्ड बॉय को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.