Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Apr 2023 5:44 pm IST


फायरकर्मियों ने अग्नि सुरक्षा के गुर छात्रों को बताए


टिहरी :अग्नि सेवा सप्ताह के तहत अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में माक ड्रिल का आयोजन कर छात्रों को अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाये। अग्नि से सुरक्षा के लिए अग्नि शमन को सूचना देने के तरीकों से भी अवगत कराया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में सीओ एसपी बलूनी के संरक्षण में केंद्रीय विद्यालय में बीते 14 अप्रैल से मनाये जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आम लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर सतर्क व जागरूक करने का काम अग्नि शमन विभाग कर रहा है। जिससे गोष्ठियों व माकड्रिल का भी आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। लीडींग फायर मैन यशवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा के तमाम सुरक्षा इंतजामों का सजीव प्रदर्शन किया गया। आग से सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले प्राथमिक कदमों की जानकारी देते हुए माकड्रिल के साथ ही अग्नि सुरक्षा के गुर छात्रों सहित मौजूद लोगों को सिखाये गये। जिन्हें सीखने में छात्र-छात्राओं ने पूरी रूचि दिखाई। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप थपलियाल सहित विद्यालय स्टाफ, छात्र व फायरकर्मी मौजूद रहे।