Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 1:00 pm IST


उत्तरकाशी में गुस्साए लोगों ने दी चेतावनी - "अब मार्ग नही खुला तो करेंगे आंदोलन"


उत्तरकाशी : विकासखंड मोरी में मोरी-सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास दो माह से बंद है। इससे गुस्साए जखोल क्षेत्र के ग्रामीणों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग शीघ्र नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के लिए इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।मोरी सांकरी मोटर मार्ग फफराला गदेरे के पास बाढ़ के चलते गत दो माह से बंद है जिससे गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मोटर मार्ग को खोलने के लिए कई बार लोनिवि के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को जखोल क्षेत्र के लिवाड़ी, फिताड़ी, रेक्चा, कासला, हरिपुर, जखोल, सटूड़ी, सांवणी, धारा, सुनकुंडी, पांव तल्ला, पांव मल्ला, सिरगा आदि गांव के ग्रामीणों ने फफराला गदेरे में धरना-प्रदर्शन किया।  लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र मोटर मार्ग नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।