हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में चार मंजिला भवन गिरने का समाचार है। परवाणू के सेक्टर-2 में यह घटना हुई है। भवन गिरने के दौरान तीन मजदूर अंदर काम कर रहे थे। एक मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।जबकि दो मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भवन दोपहर डेढ़ बजे गिरा और प्रशासन की जेसीबी मशीन तीन बजे पहुंची। परवाणू थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर टीम के साथ मौके पर हैं।वहीं फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, उद्योग विभाग के कर्मचारी भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। सेक्टर-2 में कई औद्योगिक इकाइयां हैं। चार मंजिला भवन विनय सिंगला का बताया जा रहा है। कुछ माह पहले ही सिंगला ने इस भवन को खरीदा है।