चमोली-रविवार को कोतवाली पुलिस और गौचर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौचर के पास पनाई बैं से एक कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पुलिस ने पकड़ी। शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शराब रूद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर लाई जा रही थी।