DevBhoomi Insider Desk • Wed, 23 Feb 2022 3:51 pm IST
मनोरंजन
सिद्धार्थ मल्होत्रा के डॉग 'ऑस्कर' के निधन पर कियारा आडवाणी ने जताया दुख
सिद्धार्थ मल्होत्रा के डॉग 'ऑस्कर' का निधन हो गया। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा जबसे मुंबई आए थे तबसे लगातार उनका और उनके डॉग का साथ था और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपने डॉग के साथ खेलते हुए तस्वीरें शेयर करते थे। आपको बता दें की ऑस्कर के निधन से सिद्धार्थ मल्होत्रा पूरी तरह से टूट गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने डॉग को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। साथ ही बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी ऑस्कर के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया। वहीं अब सिद्धार्थ की खास दोस्त कियारा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और ऑस्कर की बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है।कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनके डॉग ऑस्कर की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की। बता दें की कियारा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को ऑस्कर और सिद्धार्थ का बॉन्ड साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। पहली तस्वीर में जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऑस्कर एक-दूसरे को बड़े ही ध्यान से देख रहे हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में ऑस्कर आराम कर रहा है।वहीं अन्य तस्वीर में सिद्धार्थ बालकनी में बैठकर अपने दोस्त ऑस्कर को बड़े ही प्यार से गले लगाते हुए उसे किस कर रहे हैं। इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट बॉयज'।