Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 7:29 pm IST


कोरोना का विस्फोटः आज आए 791 पाजिटिव केस


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। बीते 24 घंटे में 791 नए मामले सामने आए है, जबकि 7 मौते हुई है। जिलेवार बात करे तो दून में 303, हरिद्वार 185, नैनीताल 107, पौड़ी1,पिथोरागढ़45, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 75, उधमसिंगनगर 41, उतरकाशी 7, अल्मोड़ा।6, बागेश्वर 11, चमोली 3, चंपावत में 2 मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 351 मरीज ठीक होकर घरों को भी लौटे है।