Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Nov 2022 12:35 pm IST


उत्तराखंड में 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की डेडलाइन बताई


सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संस्कृति को संरक्षित करने एवं संवारने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है. संपूर्ण परिसर में विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा है. गौरीकुंड से केदारनाथ तक के रोपवे का शिलान्यास भी हो चुका है. साथ ही बदरीनाथ धाम के भव्य निर्माण हेतु मास्टर प्लान बन कर तैयार हो गया है. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम की पावन भूमि से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बताया था, जिसके परिणाम अब दिखने लगे हैं. इस बार चारधाम यात्रा में अभी तक 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा की है. मां गंगा एवं बाबा केदार के आशीर्वाद से यात्रा सुगम एवं सुरक्षित रही. साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान करीब 4 करोड़ कांवड़िए शिव भक्त उत्तराखंड आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों को पुनः संवारने का कार्य कर रहे हैं.