उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को जिले में अपराध नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के साथ नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी मिश्रा ने लंबित अपराधों की समीक्षा की। बैठक में महिलाओं से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार निस्तारित करने, साइबर अपराध व धोखाधड़ी से संबंधित मामलों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, थानों में लंबित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, दुर्घटनाओं की रोकथाम को चेकिंग अभियान तेज करने, नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए। बैठक में सीओ हीरा लाल बिजल्वाण, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।