Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 6:18 pm IST


अल्मोड़ा से यूपी बॉर्डर तक चल रही है रोडवेज


अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जिला मुख्लाय से रोडवेज की बसों का संचालन अभी नियमित नहीं हो सका है। लंबी रूट से बस सेवा फिहला यूपी बॉर्डर तक जा रही हैं। शुक्रवार को भी अल्मोड़ा स्टेशन से सात रूटों पर बसों का संचालन हुआ । इनमें अल्मोड़ा-मासी, अल्मोड़ा-बागेश्वर, अल्मोड़ा-हल्द्वानी व अल्मोड़ा-अटपेशिया रूट शामिल हैं। वहीं चड़ीगढ़, व हरिद्वार जैसे लंबे रूट की बसों को यूपी बार्डर तक भेजा जा रहा है। इससे कुछ हद तक यात्रियों को राहत मिली है। इधर केएमओयू बसों का संचालन पूरी तरह नियमित नहीं हो पा रहा है। अल्मोड़ा से संचालित होने वाले रूटों पर बस नहीं चल रही हैं। इससे कई मार्गों में लोग टैक्सी व जीप का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं।