भारत देश की सीमा सात देशों को छूती है। देश के हर एक सीमा पर बीएसएफ का पहरा रहता है। जो बाहरी हमलों से देश की रक्षा करते हैं।
वहीं गश्त के दौरान अक्सर ही बीएसएफ जवानों का नशीले पर्दाथों की तस्करी कर रहे तस्करों से सामना होता है। वहीं बीती सुबह बीएसएफ ने असम से सटी बांग्लादेश सीमा के पास से नशीली 'याबा' गोलियों की बड़ी खेप पकड़ी है। बताया जा रहा है कि, एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 17 हजार याबा टैबलेट बरामद हुईं हैं।
वहीं जब्त की गई इन गोलियों का की कीमत 1.70 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल, बीएसएफ जवानों ने वाहन चालक को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए असम पुलिस को सौंप दिया है।