साल 2018 में बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार के समय बने थानो रायपुर मार्ग पर धन्याड़ी पुल की एप्रोच रोड का एक हिस्सा धंसने के बाद बीते रोज जमींदोज हो गया था. इस घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पुलों के निर्माण में हुए भष्टाचार के खिलाफ सौंग पुल से बड़ासी पुल तक 8 किलोमीटर की पद यात्रा निकाली गई. इस पद यात्रा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व प्रीतम सिंह के अलावा भारी तादाद में पार्टी के लोग मौजूद रहे. इससे पहले घटना के दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी मौके पर पहुंचे थे और बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. वहीं, इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. पुलों का निर्माण हो या भर्ती प्रक्रिया, हर जगह भ्रष्टाचार देखने को मिला है और जीरो टॉलरेंस के नाम पर जमकर लूट हुई है.