Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 4:21 pm IST

ब्रेकिंग

सड़क पर घायल युवकों की मदद करने पहुचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा


श्रीनगर एनएच पर बागवान के पास एक प्राइवेट बस और बाइक की टक्कर से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आशीष केसरी और अनीस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कुछ देर बाद ही रुद्रप्रयाग दौरे से देहरादून आते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले भी मन्त्री सौरभ बहुगुणा ने फ़ेसबुक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए बागेश्वर के दुग-नाकुरि तहसील के छातिखेत पल्सो निवासी पंकज के इलाज की व्यवस्था की थी। पंकज के दिल में छेद था।

यूपी के सोनभद्र निवासी दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी तभी अचानक बस के सामने तेज रफ़्तार बाइक सवार दो युवक आ गए और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए।दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।