उत्तरकाशी ( बड़कोट ) : समाज कल्याण विभाग ने विकासखंड नौगांव के मोल्ड गांव निवासी माल देई को कागजों में मृत दिखाकर उनकी वृद्धा पेंशन बंद कर दी है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण विभाग की लापरवाही सामने आई है। विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से क्षुब्ध होकर वृद्धा ने समाज कल्याण और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध बड़कोट थाने में तहरीर दी है। मोल्ड गांव निवासी माल देई के बेटे किशन चौहान ने बताया कि पिछले छह माह से उनकी मां की पेंशन नहीं आई है। फाइलों को टटोला तो देखा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की रिपोर्ट में उनकी माल देई को मृत दर्शाया गया है। जबकि उनकी मां स्वस्थ हैं। अब उनको जिंदा होने के प्रमाण जुटाने पड़ रहे है। विभाग की इस लापरवाही से परेशान वृद्धा ने थाना बड़कोट में तहरीर दी है। वहीं, दूसरी ओर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील रावत ने बताया कि उक्त सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी ने किया है। वृद्धा को मृत दिखाना भूल है, जिसे कार्मिकों को सुधार के लिए कह दिया है। बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।