उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी काफी तेज़ी से बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस महामारी से ग्रसित मरीजों के उपचार के बाद उनकी मानसिक स्थिति और कोविड - 19 प्रबंधन को देखने के लिए सैंथिल पांडियन को स्टेट नोडल अफसर तैनात किया गया है। पांडियन मरीजों के उपचार के उपरांत उनकी मानसिक स्थिति और कोरोना के प्रबंधन से सम्बंधित सभी कार्रवाई करेंगे।