डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी रैगिंग मामले के मुख्य आरोपी राहुल छेत्री को आज सुबह पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
दरअसल, राहुल छेत्री ने तिनसुकिया जिले के लेखापानी में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। आनंद शर्मा की रैगिंग घटना के बाद राहुल पिछले 11 दिनों से गिरफ्तारी से बच रहा था।
बता दें कि, राहुल के साथ पुलिस पांच अन्य को भी डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी रैगिंग की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर चुकी है। असम में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर के छात्र आनंद शर्मा ने 26 नवंबर को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों के रैगिंग से आहत पीएनजीबी छात्रावास की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। उसके बाद घायल आनंद का एक निजी अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ था।