श्रीनगरः पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला श्रीनगर से सामने आया है. यहां देर रात एक गुलदार अचानक वाहन के आगे आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत सीधे खाई में जा गिरा. जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि गुलदार ने चालक पर हमला नहीं किया. वहीं, वाहन दुर्घटना की आवाज सुनकर गुलदार वहां से भाग गया.पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात पौड़ी के सेम मुर्गुड गांव निवासी सुधांशु खंडूड़ी पुत्र दुर्गा प्रसाद खंडूड़ी (उम्र 31 वर्ष) अपनी बोलेरो गाड़ी संख्या A/F (नई गाड़ी) से देहलचोरी से खंडूखाल की ओर जा रहा था. तभी खंडूखाल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त (Srinagar bolero accident) हो गई. चालक ने हादसे का कारण अचानक गुलदार का सड़क पर आना बताया है. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई.वहीं, श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि चालक की ओर से बताया गया कि उसके वाहन के आगे अचानक गुलदार के आने के कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल, वाहन चालक ठीक है. प्राथमिक उपचार के उसे घर भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.