हल्द्वानी: एक महिला ने अपनी ननद व उसके स्वजनों पर प्रताडि़त करने औ मैरीज हॉल में कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में लाइन नंबर एक निवासी फरहा ने कहा है कि उसके पति की मौत के बाद ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया था। इसके कुछ समय बाद उसकी सास ने उसे बच्चों समेत घर बुला लिया। आरोप है कि इस बीच उसकी ननद बुशरा, नन्दोई अब्दुल असद उसकी सास की संपत्ति को खुद-बुर्द करने लगे। उसकी सास ने मैरिज हाल की देखरेख का जिम्मा उसे सौंप दिया। सास की मौत के बाद ननद व नन्दोई व नन्दोई का भाई उसे प्रताडि़त करने लगे।