Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 7:02 pm IST


तीन वर्षों से फरार महिला समेत दो अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा


देहरादून। तीन वर्षों से फरार चल रहे महिला समेत दो वारंटियों को वसंत विहार थाने की पुलिस ने दबोचा है। वंसत विहार थानाध्यक्ष ने बताया कि पुरुष वारंटी नर बहादुर थापा पुत्र दिल बहादुर थापा नि0 - ग्राम सेवली आर्केडिया ग्रांट, थाना बसंत बिहार, देहरादून, उम्र 52 वर्ष।2- महिला वारंटी श्रीमती कुमुदिनी श्रीवास्तव पत्नी अरुण कुमार नि 16 अनुपम बिहार, इंजीनियरिंग एंक्लेव, थाना बसंत बिहार, उम्र 45 वर्ष को अलग- अलग स्थानो से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेजा गया।