Read in App


• Sat, 20 Mar 2021 7:40 am IST


सर्वर हुआ ख़राब कुछ देर ठप रहा WhatsApp


शुक्रवार रात को सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप करीब 45 मिनट बंद रहा। इससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है । यूजर्स न तो संदेश भेज पा रहे थे और न ही रिसीव कर पा रहे थे और इसके अलावा इंस्ट्राग्राम, फेसबुक भी कुछ देर के लिए ठप  हो गया।  इनके सर्वर में दिक्कत के कारण ये परेशानी आई। 45 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो गई।


व्हाट्सएप के डाउन होने की समस्या शुक्रवार रात करीब 11 बजे सामने आई। भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को ऐसी ही दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि फेसबुक कहीं चल रहा था तो कहीं-कहीं इसे लेकर यूजर्स को दिक्कतें आईं हैं ।