गोविंद बल्लभ उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान (नैनीताल जू) से एक बाघ और बाघिन को गुजरात के जामनगर भेजा गया है। उन्हें जामनगर स्थित रिलायंस के ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम में रखा जाएगा। चार दिन पहले जामनगर से एक टीम नैनीताल पहुंची थी। यह टीम अपने साथ वॉल्वो एनीमल एंबुलेंस लेकर आई थी।
जू के डॉक्टरों की टीम ने पूरी जांच के बाद 18 साल के बेताल नाम के बाघ को टीम को सुपर्द कर दिया। वहीं जू के रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में रखी 3 साल आठ माह की बाघिन शिखा भी टीम को सौंप दिया गया। बेताल और शिखा को लेने आयी टीम को सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) व वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड ने पहले ही अनुमति प्रदान कर दी थी।
थार बढ़ाएगा जू की शोभा
नैनीताल। दार्जिलिंग चिड़ियाघर से नैनीताल जू में जल्द ही पर्यटकों के दीदार को हिमालयन प्रजाति थार लाने की कवायद की जा रही है। जल्द ही दार्जिलिंग से एक जोड़ा थार नैनीताल चिड़ियाघर लाया जाएगा। इस संबंध में दोनों के बीच पत्राचार हो चुका है। नैनीताल जू के वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत ने बताया कि अक्तूबर में दार्जिलिंग चिड़ियाघर से एक नर और एक मादा थार नैनीताल चिड़ियाघर लाया जाएगा।