Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 4:19 pm IST

राजनीति

हाई कोर्ट के फैसले से 730 आंदोलनकारियों की नौकरी पर खतरा


 हाईकोर्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के संबंध में प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद प्रदेश के 730 राज्य आंदोलनकारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है. प्रदेश सरकार की हीलाहवाली और ठोस पैरवी न होने के कारण ये सब हुआ है. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार ने राज्य आंदोलनकारी आरक्षण एक्ट के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन को राज्यपाल को भेजा है. अब नई सरकार राज्यपाल के अनुमोदन मिलने के बाद जल्द ही कानून बनाकर कोर्ट को अवगत करवाएगी। राज्य आंदोलनकारी व भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान का कहना है कि कोर्ट ने जिस प्रकार से राज्य आंदोलकारियों को नौकरी पर लगाए जाने के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया है उसमें कहीं न कहीं सबकी गलती है. यह मामला आज से नहीं बल्कि पिछले 10 से 12 वर्षों से कोर्ट में चल रहा था. इसके लिए किसी एक को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी राज्य आंदोलनकारियों के लिए प्रतिबद्ध है. पूर्व में धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा है।