वैक्सिंग के इजाद से भले ही भारत को राहत पहुंच रही है । लेकिन अब भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। बता दें, कि बीते 24 घंटो में जहां देश में कोरोना के 9,121 नए मामले सामने आए तो वहीं 81 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है ।
कुल मामले - 1,09,25,710
सक्रिय मामले - 1,36,872
मौत का आंकड़ा - 1,55,813
स्वस्थ मरीज़- 1,06,33,025