Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 4:03 pm IST


कोरोना ग्राफ – बीते 24न घंटो मे 9,121 नए मामले


वैक्सिंग के इजाद से भले ही भारत को राहत पहुंच रही है । लेकिन अब भी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। बता दें, कि बीते 24 घंटो में जहां देश में  कोरोना के 9,121 नए मामले सामने आए तो वहीं 81 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है । 

कुल मामले - 1,09,25,710

सक्रिय मामले - 1,36,872 

मौत का आंकड़ा -  1,55,813 

स्वस्थ मरीज़-  1,06,33,025