नई दिल्ली: मदर डेयरी ने मंगलवार से दिल्ली-NCR मार्केट में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह दाम लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए बढ़ाए जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया है। बता दें कि मदर डेयरी ने इस साल पांचवीं बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली-एनसीआर में ये कंपनी रोजाना लगभग 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है।
अब ऐसे मिलेगा दूध
फुल क्रीम दूध- 64 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति
लीटर
टोंड दूध- 51 रुपये से बढ़कर 53 रुपये प्रति लीटर
डबल टोंड दूध- 45 रुपये से बढ़ाकर 47 रुपये
गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के प्रकारों के दामों
में बदलाव नहीं।
कीमत की बढ़ोत्तरी पर कंपनी ने कही ये बात
मदर डेयरी ने कहा कि कच्चे दूध के दामों में
बढ़ोत्तरी का तनाव पूरे इंडस्ट्री में महसूस किया जा रहा है, जो कस्टमर के दामों
पर दबाव डाल रहा है। किसानों को सही दामों का भुगतान जारी रखने की हमारी
प्रतिबद्धता में हम दूध के चुनिंदा प्रकारों की कीमतों को संशोधित करने के लिए विवश हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 27 दिसंबर से नई
कीमतें प्रभावी होंगी।