Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 18 Oct 2021 12:39 pm IST


परिवर्तन का संदेश लेकर आ रही तिरंगा यात्रा... नरेश शर्मा


हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने कहा कि 23 अक्टूबर को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रही आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा राज्य में परिवर्तन का संदेश लेकर आ रही है । उन्होंने कहा कि जनता में आम आदमी पार्टी को लेकर काफी क्रेज है और विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत तथा राज्य में सरकार बननी तय है। सोमवार को कुन्हारी गांव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा के स्वागत की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस इस समय आपसी झगड़ों में सिमट कर रह गई है । न तो इन दोनों दलों को राज्य की तरक्की की चिंता है और ना ही कोई गरीब आदमी के बारे में सोच रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने तो जैसे आम आदमी के बारे में सोचना ही बंद कर दिया है। डीजल और पेट्रोल का ₹100 प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा हो जाना और सब्जी तथा दाल भी आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाना इस बात का परिचायक है । भाजपा का नेतृत्व केवल अपनी पार्टी को बचाने और सरकार बचाने में लगा हुआ है जबकि आम आदमी के लिए दो समय का भोजन खाना भी मुश्किल हो गया है नरेश शर्मा ने कहा कि जो वादे करके सत्ता में आई थी उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है । स्थिति यह है कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली भाजपा ने देश को लगातार बुरे दिनों की तरफ धकेल दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों की सच्चाई जनता जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों कोई सबक सिखाएगी । उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दावा किया कि यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी और राज्य में सत्ता परिवर्तन का आधार तय करेगी। जुल्फीकार अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही विकल्प है। अक्षय दुबे ने कहा कि देश में अब केवल आम आदमी पार्टी ही गरीबों के हितों के बारे में सोचती हैं अन्यथा कोई भी कुछ सोचने को तैयार नहीं है। सुमित कुमार और नौरंगी करणवाल ने कहा कि रोजगार देकर आम आदमी पार्टी ही विकास की पटकथा लिखेगी । मुस्तकीम और रईस मलिक ने दावा किया कि तिरंगा यात्रा सफलता का नया इतिहास रचेगी। बैठक में कुणाल सैनी, अजय कुमार, रोहतास, सुंदर कुमार, सलीम, अभिषेक, दानिश, राकेश समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।