मत्स्य, पशुपालन, दुग्ध उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने थराली के तवलाड़ी स्टेट में स्थित मत्स्य प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर इस प्रक्षेत्र स्थल को पर्यटन स्थल के रूम में विकसित करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया था। मंत्री बहुगुणा ने इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।इस दौरान जिला मत्स्य प्रभारी जगदम्बा कुमार ने मंत्री को स्टाफ की कमी के बावजूद भी अपेक्षित मत्स्य बीजों का उत्पादन केंद्र में किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री बहुगुणा से स्थानीय लोगों ने इस प्रक्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने, यहां पर मुख्य भवन के साथ ही प्रयाप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की मांग की। जिस पर बहुगुणा ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बहुगुणा ने प्रक्षेत्र से ही मत्स्य विभाग के उच्चाधिकारियों से प्रक्षेत्र स्थल पर ही एक आधुनिक गेस्ट हाउस बनाएं जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए