खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से खेल अवस्थापना सुविधा योजना के तहत 690.27 लाख की लागत से बना बहुउद्देशीय हॉल खेल विभाग की उपेक्षा का शिकार होकर रह गया है। करोड़ों की लागत से बने इस हॉल में खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं लेकिन कोई इसे देखने वाला नहीं है।रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के अथक प्रयासों से खेल अवस्थापना सुविधा योजना के तहत बहुउद्देशीय हॉल बनाया गया था। इसका शिलान्यास 28 फरवरी 2014 में भारत सरकार के तत्कालीन युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत व खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया था। बाद में इस हॉल का लोकार्पण प्रदेश के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व खेल मंत्री अरविंद पांडे, विधायक हरभजन सिंह चीमा ने नौ मार्च 2019 को किया था।