जोशीमठ के बड़ा गांव में आयोजित हो रहे सितूण ( सीता माता महायज्ञ) में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। कहा कि राम राज्य की कल्पना जो सदैव से देशवासी करते आये थे आज पूरी हो रही है। कहा कि बड़ा गांव के सीता माता महायज्ञ में पहुंचकर वे अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।जोशीमठ सेना के हेलीपेड पर सीएम का स्वागत बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा , भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, प्रमुख हरीश परमार, नपाअ शैलेन्द्र पंवार ने की। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बड़ा गांव पहुंचे। सीएम ने कहा कि पूरा बड़ा गांव साधुवाद के पात्र है। कहा कि वे सीता माता से प्रार्थना करते हैं कि क्षेत्र में खुशहाली आए। मुख्यमंत्री ने सीता माता मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि देने की घोषणा की और कहा कि जो भी पुरानी घोषणाएं हैं