Read in App


• Wed, 26 May 2021 3:41 pm IST


रोडवेज कर्मियों को पांच माह से नहीं मिला वेतन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी


अल्मोड़ा-पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से कोरोना काल में परिवहन निगम के कर्मचारी व उनके परिवार भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए घर का खर्च चलाना, दो वक्त की रोटी का इंतजाम तक कठिन हो गया है। इधर, लगातार वेतन भुगतान की मांग के बावजूद कोई सुध नहीं लिए जाने पर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने एक जून से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।