स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने अपने नए सस्ते स्मार्टफोन Honor X5 को मार्केट में पेश कर दिया है। इस फोन को इंटरनेशनल मार्केट में लांच किया गया है। फोन के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी की सुविधा दी गई है। फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। आइये जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में....
Honor X5 की कीमत
ऑनर एक्स5 को सनराइज औरेंज, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में बाजार ने उतारा गया है। इसके 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) रखी गई है। ऑनर एक्स5 में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट मिल रहा है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है। फोन के साथ रियर में लेदर टेक्स्चर की भी सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है। ऑनर एक्स5 में एंड्रॉयड 12 गो एडिशन दिया गया है। हालांकि फोन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
कैमरा और बैटरी
ऑनर एक्स5 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा मिल रहा है, जो 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश और 1080पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी गई है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और डुअल सिम की सुविधा दी गई है।