Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 1:38 pm IST


स्टाफ नर्सों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश


रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने व भर्ती प्रक्रिया वर्षवार शुरू करने को लेकिर आंदोलनरत एनएचएम स्टाफ नर्सो का कार्य बहिष्कार जारी है। शुक्रवार को दसवें दिन भी संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सो ने नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा प्रदेश में एक दशक से अधिक समय से स्टाफ नर्सो के पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं। सालों से वे रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को लेकर सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही। यहां स्टाफ नर्स नईम अंसारी, मंजुला, हिना, भावना, प्रियंका, उषा, राहुल सहित कई आदि मौजूद रहे।