Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 12:31 pm IST


हाईकोर्ट के नोटिस पर हरकत में आया नगर निगम


हाईकोर्ट के कारण बताओ नोटिस के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में दिखाई दिए। नगर निगम ने मंडी बाइपास रोड पर दो जेसीबी लगाकर सफाई शुरू कर दी है। साथ ही यहां छह सदस्यीय सफाई कर्मियों का दल भी तैनात कर दिया है। एक जेसीबी और एक वाहन प्रतिदिन इन दो सड़कों को साफ करेंगे।

हाईकोर्ट ने मंडी बाइपास और एफटीआई रोड पर फैले कूड़े को लेकर नगर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने और 28 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा है। आदेश के बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इन दो सड़कों की सफाई के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम की दो जेसीबी, चार वाहन के साथ इस सड़क की सफाई करवाने पहुंचे। इसके बाद दो जेसीबी से इस सड़क से 18 गाड़ी कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में डलवाया गया। पहले दिन सड़क का एक ही हिस्सा साफ हो सका। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज कांडपाल ने बताया कि दो सड़कों को पूरी तरह साफ करने में एक सप्ताह लगेगा। इस सड़क की अब प्रतिदिन सफाई होगी। यहां डस्टबिन भी रखे जाएंगे।