Read in App


• Fri, 3 May 2024 10:53 am IST


डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग चलाएगा महाअभियान


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर प्रदेश भर में महाअभियान चलाने जा रहा है. जिसकी शुरुआत डेंगू और चिकनगुनिया के हॉटस्पॉट बना रहे इलाकों से होगी. इस संबंध में गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. जारी किए गए निर्देश के अनुसार, सभी विभागों के सहयोग और प्रयासों से डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर महाअभियान चलाया जाएगा, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया को महामारी बनने से पहले इसकी रोकथाम की जा सके.

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया पिछले कुछ सालों से डेंगू और चिकनगुनिया रोग, प्रदेश में एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आ रहा है. डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी एक ही प्रजाति के मच्छर (एडिज मच्छर) के काटने से फैलता है. हर साल जुलाई से नवम्बर महीने में बीच इन रोगों का प्रसार होता है. लिहाजा, डेंगू और चिकनगुनिया रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बेहतर कार्यवाही और इसकी समीक्षा करने की जरूरत है, ताकि इन रोगों को महामारी का रूप लेने से पहले रोका जा सके.