Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 4:44 pm IST


नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने के लिए सीएम को ज्ञापन


उत्तरकाशी : नगरपालिका बाड़ाहाट की नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिधियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में लिखा है कि नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी में नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही जिला प्रशासन स्तर पर अमल में नहीं लाई जा रही है। जबकि नजूल नीति के अंतर्गत 1960 से लेकर आजतक सैकड़ों पट्टे जिला एवं शासन स्तर पर स्वीकृत किए जा चुके हैं। नगर क्षेत्र में नजूल भूमि पर जिस किसी भी व्यक्ति का कब्जा था, वह भूमि भी फ्री होल्ड होती रही है। जिनकी कुछ पत्रावलियां 2011-12 में तैयार होकर तहसील और पटवारी चौकी में लंबित है। लोगों ने भूमि का सर्किल रेट सरकार की नजूल नीति के तहत जारी शासनादेश के अनुसार 25 फीसदी धनराशि जमा कराई है। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन स्तर पर ऐसी भूमि को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही नहीं की जा रही है।