Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 10:54 am IST


फांसी लगाकर व्यक्ति ने समाप्त किया जीवन


पौड़ी: नगर पंचायत सतपुली में 42 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग नौ बजे थाने में सूचना मिली कि सतपुली नगर में 42 वर्षीय व्यक्ति भोपाल सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी सतपुली बाजार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।