एसओजी-पुलिस की संयुक्त टीम ने सल्ट में साढ़े 31 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी मौका पाकर फरार हो गया है, जिसकी धर पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इधर, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फरार आरोपी मुराबाद में एंबुलेंस संचालक बताया जा रहा है, पकड़ी गईं होंडा सिटी कार भी उसी की बताई जा रही है।एसओजी, एएनटीएफ और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने नैल कमान तिराहा के पास बीते सोमवार शाम चेकिंग की। चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार संख्या यूपी 11 डब्लू-2700 को रोका गया। इस दौरान मौका देख ज्ञानी निवासी काजीपुरा मुरादाबाद फरार हो गया। वहीं, वाहन सवार सचिन सक्सेना (42) निवासी काशीराम योजना आवास हरथला, मुरादाबाद और रघु उर्फ रघुवर सिंह (52) निवासी ग्राम चिचौन, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 31.600 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 4 लाख 74 हजार रुपये आंकी गई है। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि फरार तीसरे आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि आरोपी गांजे को चिचौन सल्ट से रामनगर तराई की तरफ ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल रवि प्रताप, मो. मंसूर, मनमोहन सिंह शामिल रहे।