Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 9:01 am IST


आयुष किट बांटकर बताएं फायदे और कोरोना से बचाव के तरीके


हरिद्वार। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हरिद्वार डॉ राजीव वर्मा के निर्देशन में डॉ नावेद आज़म (प्रभारी यूनानी चिकित्सा अधिकारी) लक्सर और अन्य सहयोगियों  द्वारा आयुष रक्षा किट वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए गए। के वितरण का कार्य किया जा रहा है। 
भारत गैस लक्सर के (हरिप्रिया गैस एजेंसी ) एच.डी.एफ.सी.बैंक  एवं कैनरा बैंक लक्सर से समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी गई एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया।
      डॉ नावेद आज़म ने बताया कि आयुष रक्षा किट में अश्वगंधा वटी, गिलोय घन वटी, एवं आयुष क्वाथ है। जो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,और हमारे शरीर में सभी प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है।किट वितरण में सलमान अली (फार्मासिस्ट) एवं जीत सिंह सैनी आदि ने भी अपना योगदान दिया।