Read in App


• Tue, 4 Jun 2024 10:50 am IST


अल्मोड़ा सीट से भाजपा के अजय टम्टा आगे


अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर भाजपा के अजय टम्टा शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय सीट के सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। इस सीट पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव में 6,53,896 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर विश्वास जताया है उसका पता आज चलेगा। इस संसदीय सीट के तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में मतगणना होगी। 

7 प्रत्याशी हैं मैदान में 
अजय टम्टा : भाजपा 
प्रदीप टम्टा : कांग्रेस 
नारायण :     बसपा 
अर्जुन देव :   यूकेडी 
किरन आर्या : उपपा
ज्योति प्रकाश टम्टा : बहुजन मुक्ति पार्टी 
प्रमोद कुमार : उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी