Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 12:32 pm IST


हरिद्वार के डुबकी वाले बाबा मनोज ने निभाया अपना वादा, गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े


पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि हरिद्वार का एक युवक रेलिंग पर बैठकर आवाज लगते हुए ₹10 रुपए मांगता नजर आ रहा था. यह कोई और नहीं बल्कि हरिद्वार के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद थे. उन्होंने यह वीडियो 50 गरीब बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े दिलाने के लिए बनाया था. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया.

विभिन्न राज्यों जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि के लोगों ने मनोज निषाद के इस कार्य की सराहना की. अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग राशि भी भेजी. मनोज निषाद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद नहीं सोचा था कि उनका एक छोटा सा प्रयास इतना बड़ा रूप ले लेगा. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार उनके पास पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से फोन आना शुरू हो गए. यह छोटी सी पहल एक बड़ा अभियान बन गई. इस दौरान मनोज निषाद को जो भी धनराशि प्राप्त हुई, उन्होंने उस पूरी धनराशि से जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद कर अपने साथियों के साथ वितरित किए. मनोज निषाद के इस कार्य को देश के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों ने सराहा है.