कोरोना का कहर लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना बेलगाम हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 68 लोगों की जान गई है।
राहत की खबर है कि, इस दौरान 20,018 लोग ठीक भी हुए हैं। 24 घंटे में मामले सामने आने के बाद देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36 फीसदी है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया।