देहरादून : चारधाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा। बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन सेंटर बढ़ाए जाएंगे। होटलों में भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी। ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकरण में दिक्कत न आए। अधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए इमरजेंसी कोटा भी रहेगा। चारधाम यात्रा में कई श्रद्धालुओं ने बिना पंजीकरण के ही होटल, होम स्टे की बुकिंग करा ली थी। ऐसे में इन श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शन की सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा।