उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के निदेशक व भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह कठैत ने भाजपा से नाता तोड़कर समर्थकों सहित उत्तराखंड जन एकता पार्टी का दामन थाम लिया है। कठैत ने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों के कारण उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी। भाजपा शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। युवाओं को रोजगार देने के लिए भाजपा के पास कोई भी एजेंडा नहीं है।
नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के निदेशक विक्रम कठैत, दिवाकर प्रसाद भट्ट, जयेंद्र सिंह रवत और राकेश नेगी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। धनै ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त है।