बागेश्वर । 18 हजार रुपये मासिक मानेदय करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी है। आंदोलित कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।आंदोलित कार्यकर्ता गुरुवार को नुमाईशखेत के पास पहुंची। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी आज तक मिली उसे उन्होंने पूरी सिद्दत से पूरा किया, लेकिन जब मानदेय देने की बात आती है तो सरकार चुप हो जाती है। इस मौके पर भगवती जोशी, लीला आर्या, राहिला तबस्सुम, गीता पांडे, मरयिम डेविड, देवकी रावल, नेहा मलड़ा, निर्मला चौबे, नीमा गोस्वामी, जया जोशी, किरन साह, बसंती देवी, मंजू वर्मा आदि उपस्थित थे।