Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 6:52 pm IST

नेशनल

शादी से किया इनकार तो चाकू से गोदकर की हत्या


दिल्ली के बवाना इलाके में एक लड़की के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादी से इनकार करने पर लड़की को चाकू गोद दिया गया. चाकू लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक 19 साल की रवीना (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ इंदिरा कॉलोनी में रहती थी. कुछ निजी कारणों से उसने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी. घर से ही ऑनलाइन कोर्स कर रही थी. करीब 2 साल पहले रवीना की मुलाकात एक रणवीर नाम के शख्स से हुई थी दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया. इस रिश्ते से सीमा के परिजन बेहद नाखुश थे.इसी कारण से सीमा ने धीरे-धीरे दूरी बनानी शुरू कर दी थी. जिसको लेकर रणवीर नाराज था. कुछ समय पहले आरोपी ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज कीया था, लेकिन लड़की ने उसे ठुकरा दिया था.