पत्नी की नई याचिका पर हनी सिंह ने अदालत को किया आश्वस्त, कहा- नहीं बेचूंगा यूएई वाला विला
सिंगर हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत को आश्वस्त किया है कि वह यूएई स्थित अपना विला नहीं बेचेंगे। इससे पहले अदालत ने उन्हें उनकी पत्नी शालिनी तलवार की नई याचिका पर नोटिस जारी किया था। शालिनी ने यूएई में सिंह और उनकी कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों पर तीसरे पक्ष का अधिकार बनाने पर रोक की मांग की थी।